BJP पर तेजस्वी ने किया पलटवार, ‘रामराज्य नाम लेने से नहीं काम करने से आएगा’

BJP

पटना: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर एनडीए पर जम कर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि राम तो सबके हैं, मेरे घर में भी राम हैं, उनका मंदिर मेरे भी घर में हैं। मैं तो बचपन से दूरदर्शन पर राम की कहानी देखता था। उनके पास मुद्दा नहीं है। रामराज्य के लिए बेहतर होगा बरोजगारी दूर किया जाए, गरीबी दूर की जाये, महंगाई दूर की जाए।

राम का नाम लेने से नहीं होता है बल्कि राम के आदर्श पर चलना होगा। वहीं एक तेजस्वी के एक करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने की घोषणा पर चिराग ने तंज कसते हुए कहा था कि बिहार में इतनी जमीन कहा हैं कि वे नौकरी के बदले जमीन ले सकें पर तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि अभी हमने पांच लाख नौकरी दी मुझे एक भी युवक बता दीजिये जिसका जमीन मैंने लिखवाया या फिर कुछ भी लिया हो।

तेजस्वी ने स्कूलों में छुट्टी नहीं दिए जाने पर कहा कि बिहार में लोकतंत्र और सरकार रह ही नहीं गई है। अफसरशाही चरम पर है। मुख्यमंत्री की बात अधिकारी स्कूल की टाइमिंग को लेकर नहीं सुनते हैं। अब आप समझिये कि मुख्यमंत्री इतना कमजोर कैसे हो गए। इतनी भीषण गर्मी में कम से कम बच्चों को सहूलियत देना चाहिए। इस हालत में मुख्यमंत्री कुछ कर ही नहीं पा रहे हैं। सबने उन्हें घेर कर रखा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATLIPUTRA LOKSABHA: कौन जीतेगा लोगों का भरोसा, रामकृपाल या मीसा

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

BJP BJP BJP

BJP

Share with family and friends: