Tejashwi अनुभवहीन और कमजोर नेता, मांझी ने कहा ‘BPSC मामले में…’

गया: रविवार को गया के आजाद पार्क में आयोजित बरनवाल अधिकार सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी यादव को अनुभवहीन और कमजोर नेता बताया। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश को निर्णय लेने में असमर्थ कहते हैं लेकिन सच यह है कि खुद तेजस्वी यादव में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। वे किसी आंदोलन की उपज नहीं हैं बल्कि उन्हें राजनीति विरासत में मिली है।

उनके बयानों में कोई दम नहीं है। उनका राजनीति में कोई योगदान नहीं रहा है, इसके साथ ही वे अनुभवहीन नेता साबित हो रहे हैं। इस दौरान बीपीएससी परीक्षा विवाद पर मांझी ने कहा कि कुछ लोग इस मामला को राजनीतिक रंग देना चाह रहे हैं। राज्य में कुल 912 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई थी जिसमें 911 केन्द्रों पर परीक्षा ठीक ठाक रहा लेकिन जबकि एक केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत मिली। ऐसे में पूरी परीक्षा रद्द करना उचित नहीं है। कुछ हजार बच्चों के लिए लाखों बच्चों के भविष्य को संकट में नहीं डाला जा सकता है। सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है और छात्रों के हित में फैसला लेगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Cancel होगी बीपीएससी की परीक्षा? मुख्य सचिव से मिल कर छात्र…

Tejashwi Tejashwi Tejashwi

Tejashwi

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img