तेजस्वी ने की बड़ी घोषणा, महिलाओं और सरकारी कर्मियों को होगा ये फायदा
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले आज तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता की एनडीए पर जमकर हमला बोला और बीजेपी पर कुछ भी नही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ बयानबाजी में विश्वास करती है। इस बार जनता ठगाने वाली नही हैं। चारों तरफ महागठबंधन की लहर है। इस लहर में इस बार एनडीए सरकार बह जायेगी, इसका नामोनिशान मिट जायेगा।

तेजस्वी ने की बड़ी घोषणा, बोले – सरकार बनते ही तीस हजार हर महिला के खातें में
तेजस्वी ने घोषणा करते हुये कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार बनते ही —
“माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी ₹30,000 सीधे खातों में डालेंगे।” साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की “सभी सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर – पोस्टिंग होम कैडर से 70 किलोमीटर के दायरे में ही कराया जाएगा।”
किसानों को मिलेगा मुफ्त बिजली और एमएसपी के अलावा 300 रूपये बोनस
तेजस्वी ने ऐलान करते हुये कहा कि किसानों को मुप्त बिजली दी जायेगी साथ ही फसलों के घोषित न्यूनतम समर्थन मुल्य के अलावा तीन सौ रूपये अतिरिक्त राशि बोनस के रूप में दिये जायेंगे।
ये भी पढ़े : राहुल के मछली पकड़ने पर तेज प्रताप का तंज, कहा- जिंदगी भर पकड़ते रह जाएंगे…
Highlights




































