Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Nitish Kumar को साथ लाने के सवाल पर चुप्पी साध गए तेजस्वी, नई सरकार से की ये मांग…

पटना: Nitish Kumar को साथ लाने के सवाल पर चुप्पी साध गए तेजस्वी – लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक होनी है। बैठक में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने राजद के बेहतर प्रदर्शन के लिए खुशी जताई।

उन्होंने कहा कि बिहार में राजद को वोट प्रतिशत सबसे अधिक मिली है और यह साबित करता है कि हमने बेहतर किया है। हम अपने एजेंडे पर सफल हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश की जनता ने भाजपा के नफरत और झूठ फैलाने वाली राजनीति को रोका है।  हमारा मुद्दा था बेरोजगारी, महंगाई। भाजपा के पास अब पूरा बहुमत नहीं है। ऐसे में बिहार किंगमेकर बन कर उभरी है।

उन्होंने कहा कि चाहे सरकार जिसकी भी बने लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, देश में जातीय जनगणना हो और 75 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को लागू की जाए। तेजस्वी ने कहा हमारी तीन मुख्य मांग है अगली सरकार में यह मांग पूरी की जाए। वहीं तेजस्वी ने Nitish Kumar को साथ लाने के सवाल पर कोई जवाब दिए बगैर वहां से निकल लिए।

दिल्ली के लिए रवाना हुए चिराग, कहा ‘एनडीए मजबूती से है एकजुट’

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Nitish Kumar

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe