डीएम ने एडीएम केके सिंह के खिलाफ दिये जांच के आदेश
पटना : CTET-BTET अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज – तिरंगा लिए CTET-BTET पास अभ्यर्थी पर हुए लाठीचार्ज पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने
कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.
मामले पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से बात हो गई है और इसके लिए जांच कमिटी बना दी गई है.
उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने
मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जो चीजें आज सामने आई है वो गलत है.
ऐसा नहीं होना चाहिए था. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जायेगी.
युवाओं को दी जाएगी नौकरी- तेजस्वी
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नई महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है.
20 लाख रोजगार की बात कही गई है और युवाओं को अवश्य नौकरी दी जाएगी.
हम प्रतिदिन लोगों से मिल रहे हैं. उनकी बातों को सुन रहें हैं.
इस मामले को लेकर हम गंभीर हैं. युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं है.
बस थोड़ा संयम बरतें. भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि
दो साल बीजेपी के लोगों ने बर्बाद कर दिया, लेकिन अब काम हो रहा है.
हमलोग काम कर रहे हैं. रोजगार और नौकरी देने के लिए सरकार काम कर रही है.
CTET-BTET अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज : एडीएम लॉ एंड आर्डर ने तिरंगा लिए CTET-BTET पास अभ्यर्थी को बेरहमी से पीटा
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन व हंगामा कर रहे CTET-BTET पास
शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी.
इसी दौरान तिरंगा लिए एक अभ्यर्थी को एडीएम लॉ एंड आर्डर केके सिंह ने बेरहमी से पीट दिया.
उन्होंने तिरंगा का भी ख्याल नहीं रखा. अभ्यर्थी के सर पर भी लाठी का प्रयोग किया.
जिसके बाद अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं खबर कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों से भी उन्होंने बदसलुकी की. जब पत्रकारों ने इस मामले पर इनसे सवाल पूछा तो एडीएम भाग निकले.
दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपे अधिकारी- डीएम
सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीडीसी और सीटी एसपी को जांच का आदेश दिया. उन्होंने एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया है और दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है.
CTET-BTET अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज : लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का प्रयोग
हंगामा कर रहे CTET-BTET पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का प्रयोग किया. इन अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग
हंगामा ज्यादा न बढ़े इसलिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन को भी तैनात किया गया है. हंगामा करने वालों में CTET-BTET पास अभ्यार्थी शामिल थे. इनकी मांग है कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए. इस हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर खूब लाठीचार्ज किया.
तीन साल से हमलोगों को सिर्फ आश्वासन मिला- अभ्यर्थी
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं. बीते 3 साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अब तो सरकार बन चुकी है. इसके साथ ही कहा कि पहले कहते थे कि शिक्षा मंत्री बदलने से कुछ नहीं होगा, सरकार बदलिए. अब तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन गए हैं.
रिपोर्ट: प्रणव राज