तेजस्वी ने कहा- युवा राजद के ग्राम चौपाल कार्यक्रम से राज्यभर में पार्टी को मिली मजबूती

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव प्रदेश कार्यालय में राज्यभर से आए पार्टी के युवा नेताओं से बातचीत की। तेजस्वी यादव ने कहा कि युवा राजद के ग्राम चौपाल कार्यक्रम से राज्यभर में पार्टी के संगठन और युवाओं के मुद्दों को मजबूती मिली है। बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने संविधान दिवस पर पूरे राज्यभर के प्रखंड मुख्यालयों पर ग्राम चौपाल की सफलता पर युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रखंड पदाधिकारियों सहित युवा राजद के सभी सक्रिय साथियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्रीय जनता दल ने मुद्दों के आधार पर तथा जनता की ज्वलंत समस्याओं से जुड़कर युवाओं के रोजगार, बढ़ती महंगाई और देशभर में जातीय जनगणना कराए जाने तथा शिक्षा को महंगी किए जाने के खिलाफ 46 दिनों से चल रहे ग्राम चौपाल को पूरी तरह से सफल रहा। युवाओं ने ग्रामीण स्तर पर आम लोगों को जोड़कर ग्राम चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के जन विरोधी तथा युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों में खासतौर से युवाओं में जो चेतना जागृत की है और बिहार भर के युवाओं को यह बताने का काम किया है। किस तरह से युवाओं के साथ केंद्र की सरकार नौकरी और रोजगार के नाम पर छल कर रही है। विडंबना यह है कि देश में शिक्षा के स्तर को इतना महंगा कर दिया गया है कि अब गरीब वर्ग के छात्र और छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं,जो देश के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा करती है।

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि युवा राजद के चलाए जा रहे हैं ग्राम चौपाल कार्यक्रम की तारीफ सार्वजनिक रूप से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी की है। उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि 12 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए 46 दिनों की ग्राम चौपाल यात्रा संविधान दिवस पर पूरे राज्यभर के प्रखंड मुख्यालय पर ग्राम चौपाल लगाकर युवाओं ने बिहार से जो संदेश दिया है, उससे पार्टी को मुद्दों से जोड़ने में सफलता मिली है। इस तरह के से युवाओं का जुड़ाव ग्रामीण‌ स्तर पर पार्टी और संगठन को हर घर तक पहुंचाने का जो राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का संदेश है उसको मजबूती प्रदान किया है।

आफताब आलम की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img