पटना : लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जितने चरण के चुनाव हुए उन सभी जगहों पर एनडीए गठबंधन की बढ़त है। इसी बौखलाहट में तेजस्वी यादव अनाप शनाप और दिशाविहीन बातें कर रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज पूरा देश और बिहार उनके नेतृत्व में काम करके और उनके किए गए कामों से खुश है। हमें गर्व होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए इतना सम्मान करते हैं और लगातार बिहार दौरे पर रहते हैं।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कांग्रेस के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीआई और एजेंसी को दुरुपयोग को लेकर बंद कर देना चाहिए। इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह लोग क्या बोलेंगे एजेंसी अपना काम करती है। चारों चरण में हमारे उम्मीदवारों की बढ़त है। यह लोग कहीं न नहीं है बौखला कर निम्न स्तर की बात बोल रहे हैं।
यह भी पढ़े : उमेश कुशवाहा ने कहा- खड़गे को चौथे चरण में याद आई बिहार की जनता
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट