तेजस्वी ने स्टीमर के जरिये विभिन्न घाटों का किया भ्रमण, हाथ हिलाकर श्रद्धालुओं का किया अभिवादन

पटना : लोक आस्था महापर्व छठ के चौथे दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव एवं बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव एक साथ स्टीमर से पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के नासरीगंज घाट पर छठ व्रती को अभिनंदन करते हुए दिखे। तेजस्वी यादव सभी छठ व्रती और नासरीगंज गंगा घाट पर मौजूद लोगों को हाथ हिलाकर का स्वागत और अभिनंदन किया उसके साथ ही मंत्री तेजप्रताप भी छठी मैया का आशीर्वाद लिया। इसी के साथ चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ की आज समाप्ति हुई।

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि उषा अर्घ्य के इस महाअनुष्ठान के साथ छठ व्रती 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन करते है। असीम आस्था, अपार श्रद्धा, संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते इस महापर्व के पुनः आगमन का उत्साह हम बिहारियों के ह्रदय में सदैव बना रहता है। सूर्य देव आपकी हर मनोकामना पूरी करें तथा हमारा प्रदेश बिहार शांति, खुशहाली, समृद्धि और तरक्की के रास्ते पर सदैव अग्रसर रहे।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: