बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल आरा में तैयार, तेजस्वी करेंगे उद्घाटन

रिपोर्टः नेहा गुप्ता/ न्यूज 22स्कोप

भोजपुर: जिले में बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल बनकर लगभग तैयार हो चुका है। अस्पताल का उद्घाटन बहुत जल्द बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। पूरी तरह से वातानुकुलित इस भवन में सभी बेडों पर ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सूबे के कई जिलों में मॉडल सदर अस्पताल बनाने का काम चल रहा है, लेकिन भोजपुर जिले में बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल बनकर लगभग तैयार हो चुका है। जोर-शोर से शुरू हुईं तैयारियां अब यहां अंतिम चरण में हैं। अस्पताल के पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद, उसका उद्घाटन बहुत जल्द बिहार के उप मुख्यमंत्री, सह स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव करेंगे।

माॅडल सदर अस्पताल

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, 15 करोड़ रुपये की लागत से बने और 300 बेड के इस नए तीन मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड को स्थानांतरित किया जाएगा, जहां मरीजों को दी जाने वाली उच्चस्तरीय आधुनिक सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर सर्जिकल वार्ड एवं मेडिकल वार्ड तथा सेकंड फ्लोर पर आईसीयू और ओटी को स्थानांतरित किया जाएगा। पूरी तरह से वातानुकुलित इस भवन में सभी बेडों पर ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्राउंड फ्लोर पर होगा इमरजेंसी वार्ड

आपातकालीन मरीजों की आवश्यक्ताओं को ध्यान में रखते हुए नए मॉडल सदर अस्पताल भवन में इमरजेंसी वार्ड को ग्राउंड फ्लोर पर जगह दी जाएगी। इस वार्ड में प्रवेश करते ही मरीजों की आरंभिक जांच के लिए ट्रायज रूम बनाया जाएगा। जांच के बाद बीमारी के स्तर को देखते हुए मरीजों को इमरजेंसी वार्ड के यलो, ग्रीन या रेड रूम में शिफ्ट किया जाएगा।

Share with family and friends: