जो कहते हैं, वही करते हैं, ये रही नौकरियां- तेजस्वी यादव

Patna- बिहार में नौकरियां- सीबीआई कोर्ट से बेल जारी रहने के बाद पटना लौटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा है कि हम उन लोगों में नहीं जो जुमलों की बारिश कर लोगों को बेबकुफ बनाते हैं, हमने जो वादा किया था, उसे एक-एक कर पूरा करने रहे हैं, अभी तो यह शुरुआत है, आने वाले दिनों में बिहार में और भी नौकरियां सामने आयेगी, वह भी सरकारी नौकरियां. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरियां आपके सामने है.

बिहार में नौकरियां, स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरियां

तेजस्वी यादव ने कहा कि हालत यह हो गयी है कि अब तो केन्द्र को भी हमारी नकल करनी पड़ रही है. जो पहले यह मानते थें कि सिर्फ और सिर्फ प्रोपगैंडा फैला कर वोट हासिल कर लेंगे, लेकिन अब उन्हे भी बिहार की नकल करनी पड़ रही है. लेकिन यह जो जनता है ना सब समझ रही है, उसे यह मालूम है कि नौकरियां कौन दे सकता है

और जुमलों की बरसात कौन कर सकता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही बिहार में कई क्षेत्रों में नौकरियां आने वाली है,

युवाओं को निराश और हताश होने की जरुरत नहीं है.

सरकार तेजी से नौकरियों पर काम करी है,

यही कारण है कि सभी विभागों से रिक्तियों का डाटा मांगा गया है.

.

.

Share with family and friends: