पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी थोड़ी देर पहले प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला किया है। तेजस्वी ने कहा कि दिसंबर से लेकर अभी तक कुल सात कैबिनेट की बैठक हुई है। 30 फीसदी हर एक टेंडर में मंत्री को कमीशन मिलता है। अब कितना भी दम लगा लें उनकी सरकार नहीं बनने वाली है। इसलिए आनन-फानन में टेंडर निकाला जा रहा है। मात्र तीन महीने की कैबिनेट की बैठक में मात्र 76 हजार करोड़ रुपए ही रकम की ही स्वीकृति मिली है।
सरकार सलाना 25 से 30 हजार करोड़ चुकाती है लोन
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सालाना 25 से 30 हजार करोड़ सरकार लोन की पैसा चुकाती है। ब्याज का तो छोड़ दीजिए। 225 करोड़ रुपए का प्रयोग बिहार सरकार सरकारी खजाने से चुनाव को लेकर यात्रा की अब लीपा पोती करने के लिए अब महिला संवाद कर रहे हैं। 600 वैन दिल्ली से यहां बुलाया गया है। नल जल में भी बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। अभी तक कई गांव में नल जल नहीं पहुंचा है। पुल पुलिया के नाम पर भी सरकार के अधिकारियों ने लुटा है।
यह भी पढ़े : ‘महागठबंधन की बैठक तो हुई लेकिन नहीं चुना गया नेता’
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights