पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार पर तीखा हमला किया है। कल पटना पुलिस द्वारा बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बिहार की सियासत गरम है। सांसद पप्पू यादव के बाद तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला किया है।
तेजस्वी यादव ने लिखा है कि चंद माह पूर्व तक एनडीए के नेता सीएम नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे। अब वहीं बीजेपी, लोजपा और हम के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर बीपीएससी परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे हैं। नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते है लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफरत है। समस्त स्वार्थी एनडीए नेताओं का यही हाल है।मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे है उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है। बीजेपी ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है। गुंडों की सरकार ने छात्रा को भी नहीं बख्शा।
यह भी देखें :
BPSC अभ्यर्थियों के उपर नहीं करनी चाहिए थी लाठीचार्ज – लालू यादव
पटना में बुधवार की शाम बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गलत बात है। बीपीएससी छात्रों के ऊपर पटना पुलिस को लाठीचार्ज नहीं करनी चाहिए थी।
यह भी पढ़े : BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के MP पप्पू यादव, एक जनवरी को किया बिहार बंद का ऐलान
महीप राज की रिपोर्ट