पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महिला रोजगार योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं चीट मिनिस्टर बन गए हैं। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश हमारी हर घोषणा की कॉपी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के लिए क्या किया हिसाब दे। उन्होंने कहा कि बिहार में अब परिवर्तन आएगा।
चाचा बोलते थे बिजली मुफ्त नहीं देना चाहिए, हमने कहा कि हम फ्री देंगे तो अब कह रहे हैं हम भी देंगे – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चाचा (नीतीश कुमार) बोलते थे बिजली मुफ्त नहीं देना चाहिए। हमने कहा कि हम फ्री देंगे तो अब कह रहे हैं हम भी देंगे। 20 साल क्या कर रहे थे। तेजस्वी हर महीना 2500 रुपए देगा। मंहगाई के हिसाब से उसको बढ़ाने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वो लोग ऐजेंडा चलाते हैं हम भी तो दो बार सरकार में आए हैं नया बिहार बनाना है। हमें तो सबको साथ लेकर चलना है। बिहार में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है विकास की बात होनी चाहिए। दिल पर हाथ रखकर बताएं अपराध बढ़ा है या नहीं। दुकान में घुस कर गोली मारा जा रहा है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस पार्टी ने कहा- 89 लाख आपत्तियों के बावजूद चुनाव आयोग कहता है कि राजनीतिक दलों की शून्य आपत्तियां दर्ज…
Highlights