पटना : लोकसभा चुनाव चरम पर है। सभी पार्टियां दनादन चुनावी रैलियां कर रही है। इस बीच पटना एयरपोर्ट पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए लोजपा (रामविलास) चिराग पासवान व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर करारा हमला किया है। तेजस्वी ने चिराग पासवान पर तेजस्वी तंज कसते हुए कहा कि बांग्ला और पार्टी तो छीन ली गई लेकिन अकड़ पहले जैसा ही है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनावी सभा में जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान चिराग पासवान के दिए गए बयान 40 की 40 सीट हमलोग जीतेंगे। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि वह और क्या कह सकते हैं। कुछ तो कहना है ना है न। दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी टूटने के पहले चुनाव चिन्ह बंगला था, लेकिन पार्टी में दो टुकड़े होने पर वह चुनाव चिन्ह खत्म हो गया है। वहीं जमुई में मछली खाने वाले वीडियो को लेकर राजनाथ सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए राजनाथ सिंह बोल रहे हैं। उनके पास तो कोई मुद्दा है नहीं तो कुछ भी बोलना है।
यह भी पढ़े : रोहिणी का NDA पर हमला, कहा- पहले बेटा-बेटी से लड़े, पिताजी से बाद में लड़िएगा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट