पटना: छपरा में मतदान के बाद गोलीकांड के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हमारा एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलने जायेगा। हमारी पार्टी पीड़ित परिवारों की मदद करेगी। वहीं खुद के जाने की बात पर तेजस्वी ने कहा कि अगर मैं वहां जाऊंगा तो भाजपा के लोग कहेंगे कि माहौल बिगाड़ने आया है।
तेजस्वी ने राजीव प्रताप रूडी को लेकर कहा कि वे चुनाव लाखों वोटों से हार रहे हैं। आप खुद देखिये कि पढ़ा लिखा आदमी किस तरह से बोल रहे हैं, रूडी भड़काऊ भाषा बोल रहे हैं। वहीं मोदी के एक बार फिर बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी ने कहा कि ये जानकारी हमलोगों को है कि जब पीएम आते हैं और राजभवन में रुकते हैं तो रात के अंधेरे में किस किस को बुलाते हैं और मिलते हैं। किसे क्या निर्देश देते हैं। पीएम अब थक गए हैं। अब वे टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ कर भी नहीं बोल पाते हैं।
वहीं रोहिणी आचार्य के गार्ड के जांच किये जाने के सम्राट चौधरी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हर कैंडिडेट को तीन गार्ड मिलते हैं। सम्राट चौधरी सबका चेहरा देखते हैं क्या कि कौन किसका गार्ड है।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
TEJASHWI ने बड़ा बयान, कहा ‘रात के अंधेरे में पीएम बुलाते हैं खास लोगों को और…’
TEJASHWI TEJASHWI TEJASHWI
TEJASHWI
Highlights




































