रांची: शनिवार को राज्य के कई जिलों के मौसम का मिजाज बदल सकता है.सात अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.काेल्हान में 11 अप्रैल तक बारिश का अनुतार है.
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि राजधानी में सात और आठ अप्रैल को कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. आठ और नौ अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों (कोल्हान) में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि राज्य के दक्षिणी हिस्से में 11 अप्रैल तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी में बादल छाये रह सकते हैं. शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा.
राजधानी का पारा भी 41 डिग्री सेसि पर पहुंचा राज्य में कई जिलों का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेसि से भी अधिक हो गया है.
शुक्रवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42, डालटनगंज का 41, चाईबासा का 41, देवघर का 42, गढ़वा का 40, सरायकेला और गोड्डा का तापमान 43 डिग्री सेसि हो गया है.
इन जिलों का न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेसि के बीच रिकार्ड किया गया है.राजधानी का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 41 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि आगे भी राजधानी का अधिकतम तापमान इसी के आसपास रहेगा. बारिश के बाद इसमें कुछ गरिवाट भी हो सकता है.