रांची: राजधानी में एक बार फिर चोरों का आंताक जारी है खासकर काफी दिनों से बंद घरों को चोरों ने निशाने पर लिया है। ताजे मामले में जगन्नाथपुर और बरियातू में काफी दिनों से बंद घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
रमेश कुमार, जो बिरसा चौक प्रकाश नगर के निवासी हैं, के घर पर बड़ी चोरी की गई है। चोरों ने लाखों की गहनों पर हाथ साफ कर लिया है। इस मामले में जगन्नाथपुर थानों में एफआईआर दर्ज किया गया है।
दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि उनके घर से सोने की अंगूठियों, मोबाइल, टीवी और अन्य चीजें गायब हैं, जिनमें 35 हजार नकदी भी शामिल है। चोर जेवरात के साथ सोने की अंगूठियों, मोबाइल, टीवी और अन्य चीजें भी अपने साथ ले गये।
दूसरे मामले में रिम्स अस्पताल के केयर टेकर संजू कुमारी के घर में चोरी हुई है, और उन्हें मौके पर जान से मारने की धमकी भी मिली है।
इस मामले में, संजू ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है प्राथिमिकी में अनिता कुमारी, रिंकू देवी, सूरज कुमार, रामजी विश्वकर्मा समेत 21 लोगों को आरोपी बताया है।
संजू के द्वारा दर्ज किए गए आवेदन में बताया गया है कि वह पुत्र की तबीयत खराब होने की वजह से पलामू चली गई थी और इसी दौरान उनके घर से 25 हजार नकदी के अलावा और भी चीजें चोरी हो गई।
वहीं, घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई थी। बरियातू पुलिस अब इस मामले की जांच में लगी है।