सीवान के ‘खान ब्रदर्स’ पर शिकंजा, कुख्यात अपराधी अयूब खान गिरफ्तार, शहाबुद्दीन के बाद फैला रहा था ‘आतंक’

सीवान : बिहार पुलिस को नए साल में बड़ी सफलता मिली है. शनिवार की देर शाम एसटीएफ ने सीवान के कुख्यात अपराधी खान ब्रदर्स के अयूब खान को बायसी से गिरफ्तार किया है. खान ब्रदर्स अयूब खान नए साल के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ जश्न मना कर गंगटोक से लौट ही रहे थे कि तभी बायसी में पटना एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अयूब खान के गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित अपने साथ लेकर पटना चली गई है.

कुख्यात अपराधी खान ब्रदर्स के अयूब खान को गिरफ्तार कर आज सीधे सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां सबसे पहले कोरोना जांच कराया गया. जांच के बाद कोर्ट लेकर पहुंची. बताते चले कि खान ब्रदर्स अयूब खान नए साल के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ जश्न मना कर गंगटोक से लौट ही रहे थे कि तभी शनिवार को बायसी में पटना एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अयूब खान के गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित अपने साथ लेकर पटना चली गई है. पटना के बाद सीधे सीवान लाया गया. सीवान पुलिस के हिरासत में दो दिनों तक रखा गया. दो दिनों में पुलिस अपने कस्टडी में रख कर कई मामले में पूछताछ कर रही थी. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गईं है. आखिर किस मामले में उसकी गिरफ्तारी की गई है. बहरहाल अभी पुलिस की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

तीन लोगों को ’ठिकाने’ लगाने का है आरोप

बता दें कि सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद से खान ब्रदर्स का नाम चर्चा में है. अयूब खान सीवान में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीते 07 नवंबर से सीवान से लापता तीन युवकों के मामले में जब पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था, तो उसने पूछताछ में अयूब खान का नाम लिया है. हालांकि, उस शख्स की गिरफ्तारी के बाद भी लापता तीनों युवक के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब हो कि 7 नवंबर को सीवान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह और चालक जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव के साथ घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक वापस नहीं आए. अगले दिन 8 नवंबर को इनकी स्कॉर्पियो लावारिस हालत में गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास बरामद की गई थी.

रिपोर्ट : विजय

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =