Desk. पीएम मोदी ने आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकवादी बैठे थे, भारतीय सेना, भारत की वायुसेना और भारतीयों ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। उन्होंने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने “पाकिस्तानी सेना को यह भी दिखा दिया है कि पाकिस्तान में अब कोई ऐसी जगह नहीं बची है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।
Highlights
‘भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं’, बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। हम आपकी वजह से अपना सिर ऊंचा रख पा रहे हैं। आपने इतिहास रच दिया है। आप सभी बहादुर योद्धा हैं और देश आपको पाकर गौरवान्वित है। मुझे आपसे मिलने का अवसर पाकर सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है। इसलिए मैं आज सुबह-सुबह यहां आया हूं। कई दशकों बाद, जब भारत के इतिहास के इस अध्याय पर चर्चा होगी, तो केंद्रीय नायक आप और आपके साथी होंगे। आप भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं।”
पाकिस्तान में आतंकवादी शिविर और एयरबेस नष्ट किए गए
आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं गर्व से कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया है। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके एयरबेस नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।”
पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी जवानों की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि पृष्ठभूमि में एक मिग-29 जेट और एक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम साफ दिखाई दे रहा था। इस दौरान ने पीएम मोदी ने विश्व को संदेश देते हुए पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया कि पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमान से दागी गई मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया था।