जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दो अन्य की भी मौत

आतंकी हमला

Desk. खबर जम्मू-कश्मीर से है। गुलमर्ग में भारतीय सेना के वाहन पर आतंकी हमला की सूचना मिल रही है। इसमें दो सैनिक शहीद हो गये हैं और दो कुली मारे गये हैं। वहीं घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है और आतंकवादी हमले की निंदा की है। इसके अलावा तीन लोग घायल है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, दो जवान शहीद

घटना को लेकर सीएम अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “उत्तरी कश्मीर के बूटापथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हमले के बारे में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली है, जिसमें कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं। कश्मीर में हाल ही में हुए हमले गंभीर चिंता का विषय हैं। मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

बता दें कि, कुछ दिनों पहले आतंकवादियों ने गांदरबल जिले के गुंड इलाके में सुरंग के निर्माण पर काम कर रहे एक निजी कंपनी के मजदूरों के शिविर पर गोलीबारी की थी। इसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

Share with family and friends: