Ranchi-टेट सफल सहायक अध्यापक संघ झारखण्ड प्रदेश के बैनर तले राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षकों ने सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजन की करने की मांग की है. इसी मांग को लेकर तकरीबन 10 हजार की संख्या में राजधानी स्थित राजभवन के समीप धरना दे रहे थें.
Highlights
राज्यपाल भवन के समक्ष टेट सफल सहायक अध्यापक संघ का प्रर्दशन
इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मौके पर कहा कि टेट पास पारा शिक्षक लंबे कार्यानुभव के साथ ही एनसीटीई और एनइपी के सभी मानकों को पूर्ण करते हुए सरकारी शिक्षक बनने की संपूर्ण अहर्ता रखते हैं. महाधिवक्ता की राय भी हमारे पक्ष में है. सरकार अपनी वादाखिलाफी छुपाने के लिए मीडिया में झूठे बयान दे रहे हैं. लेकिन कोई बहानेबाजी नहीं चलने नहीं दी जायेगी. यदि जल्द ही समायोजन की कार्रवाई नहीं की जाती है आगामी 15 नवंबर को झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर उग्र आंदोलन किया जायेगा.
संघ के महासचिव मोहन मंडल ने कहा कि सरकार लगातार जनता के बीच झूठा प्रचार कर रही है कि पारा शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. टेट पास पारा शिक्षक सीधे समायोजन के बगैर एक क़दम पीछे नहीं हटेगी. जहां तक सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली की बात है तो इस नियमावली को हम सिरे से खारिज़ करते हैं.
9300-34800 ग्रेड पे लागू करने की मांग
प्रक्रिया से गुजरना ही है तो सरकार 9300-34800 ग्रेड पे लागू करें.
चपरासी रैंक के वेतनमान के साथ सहायक आचार्य बनना हमें स्वीकार्य नहीं है.
फिलहाल हम सीधे समायोजन की मांग को लेकर अडिग हैं, जो कि हमारी विधिसम्मत मांग है.
हम सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सत्ता पक्ष के हर मंत्री
और विधायक से अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपकर कर उन्हें रिमाइंड करायेंगे.
सरकार जल्द अगर इस दिशा में निर्णय नहीं लेती है
तो स्थापना दिवस के मौके पर इस सरकार को भी उग्र विरोध का सामना करना पड़ेगा.
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी कुणाल दास, वार्ताकार कमिटी सदस्य मीना कुमारी,
सीमांत घोषाल, मिथिलेश उपाध्याय, जयप्रकाश यादव,
लखनलाल महतो, हिमांशु महतो,विजय कुमार दास, रविशंकर ठाकुर,विरंजन यादव, सिकंदर राय,
धर्मेंद्र राय, मनोज कुमार साह, अरविंद कुमार, मिथिलेश यादव,फिरनाथ बड़ाईक, सत्यप्रकाश महतो,
जितेन्द्र कुमार,बादल सरदार, कार्तिक महतो, योगेन्द्र पांडेय, अतुल चन्द्र महतो,महेश महतो,
राजकिशोर महतो आदि सहित हजारों की संख्या में टेट पास पारा शिक्षक उपस्थित थे