27.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

तेजस्वी यादव का बेल बरकरार, राजद कार्यकर्तों में खुशी की लहर

Patna- तेजस्वी यादव का बेल बरकरार- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) घोटाला मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का को बेल बरकरार रखा है. बेल बरकरार रहने की खबर मिलते ही राजद प्रदेश कार्यालय में खुशी की लहर फैल गयी. राजद कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाने लगें.

तेजस्वी यादव का बेल बरकरार, लेकिन शब्दों का चयन में सतर्क रहने की नसीहत

राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि

हमारे नेता को साजिश के तहत फंसाने की साजिश रची जा रही है.

लेकिन आखिरकार सत्य की जीत होगी.  यहां बता दें कि

सीबीआई की अदालत ने बेल को जारी रखते हुए तेजस्वी यादव को किसी भी बयान देने से पहले सतर्क और सजग रहने को कहा है.

अदालत ने कहा कि हम आपका बेल कैंसिल नहीं कर रहे हैं,

लेकिन क्या उपमुख्यमंत्री रहते इस प्रकार का बयान दिया जाना उचित कहा जा सकता है.

दरअसल अपने एक बयान में तेजस्वी यादव ने सीबीआई को राजद कार्यालय में अपना कार्यालय खोलने का ऑफर दे दिया था.

उन्होंने कहा था कि बार बार राजद कार्यालय आने से अच्छा है कि

आप सीबीआई और इडी यहां अपना कार्यालय ही खोल लें.

तेजस्वी यादव के इसी बयान को आधार बनाते हुए अदालत से बेल कैंसिल करने की मांग की गयी थी.  

कार्यवाई के दौरान सीबीआई की ओर से तेजस्वी यादव के उस बयान को पढ़ा भी गया.

जिसके बाद कोर्ट ने तेजस्वी यादव से कहा कि आगे से आप  

कि ऐसा कोई बयान नहीं देंगे. जनता के बीच जो कुछ भी बोलें तो शब्दों का सही चयन करें.

समायोजन की मांग को लेकर टेट सहायक अध्यापक संघ का प्रर्दशन

समायोजन की मांग को लेकर टेट सहायक अध्यापक संघ का प्रर्दशन

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles