Dhanbad IIT-ISM का 43 वां दीक्षांत समारोह 10 दिसम्बर को सम्पन्न होगा

Dhanbad IIT-ISM का 43 वां दीक्षांत समारोह 10 दिसम्बर को सम्पन्न होगा।

निदेशक प्रो. जे के पटनायक एवं उप निदेशक प्रो धीरज कुमार ने दी जानकारी।

पैनमेन ऑडोटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली झारखंड यात्रा है।

Dhanbad IIT-ISM
Dhanbad IIT-ISM

यहां कुल 42 गोल्ड एवं सिल्वर मेडल उपराष्ट्रपति के हाथों छात्रों को दिए जाएंगे।

साथ ही कुल 1512 छात्रों को बीटेक,एमटेक,डिग्री,372 पीएचडी,35 पीजी डिप्लोमा के छात्रों

को दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री दी जाएगी।

रविवार को कार्यक6 सुबह नौ बजे से शुरू होगा।

Dhanbad IIT-ISM
Dhanbad IIT-ISM

इससे पूर्व 9 दिसम्बर को 4 बजे GJLT में 98 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन होगा,

मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन एवं संसद4 पी एन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

लौंग सर्विस एवार्ड 25 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले फेकल्टी, ऑफिसर्स एवं कर्मी को दिया जाएगा।

2%रिसर्चर को भी सम्मानित किया जाएगा।कुल 30 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

स्पेशल केटेगरी में 3 लोगों को,4 महिला एचीवर्स को,4 स्टूडेंट ग्रुप को एचीवर्स एवार्ड इसके अलावा 07

लोगों को MPRF अवार्ड दिया जाएगा।

शनिवार को चार से साढ़े छह बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित है।

Report : Raj Kumar Jaiswal / Munna Kumar

IIT-ISM के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर Dhanbad Police कितना है तैयार, जानिए

 

 

Share with family and friends: