बाघमारा विधायक के पोस्टर फाड़ने के आरोपी को मिली जमानत
धनबाद : बाघमारा विधानसभा में विधायक शत्रुघ्न महतो के पोस्टर फाड़ने का मामला कुछ महीनों सामने आया था। दरअसल मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले कालीचरण गोप ने अनिल गोप पर विधायक शत्रुघ्न महतो का पोस्टर फाड़ने और उसके साथ जान से मारने की नियत से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया था। अपने आवेदन पर उसने अपने बेटे द्वारा लगाए गए विधायक के पोस्टर को फाड़ने के साथ साथ कई गंभीर आरोप लगाए थे।
कालीचरण गोप ने आरोप लगाया था कि 27 अक्टूबर की रात क़रीब साढ़े आठ बजे वह छठ घाट जो की सोनारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है वह घूमने गया था तभी अचानक अनिल वहाँ आया और कहने लगा कि यहाँ विधायक का पोस्टर नहीं लगेगा और पोस्टर को फाड़ने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर अनिल आक्रामक हो गया और कहने लगा कि तुम्हारा बेटा बहुत बड़ा नेता बन गया है। यह कहकर वह जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगा।
आरोपी के अधिवक्ता ने कहा, अंततः सत्य की जीत हुई
खास बात यह है कि पूरे मामले में विधायक की पैरवी की बात कही जा रही है अब इसी मामले में जिला सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी धनबाद न्यायालय से आरोपी अनिल को जमानत मिल गई है। अधिवक्ता निलेश ओझा और तन्धन कुमार ने कहा कि उनके मुवक्किल अनिल कुमार को जानबूझ कर फंसाया गया था लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई और न्याय मिला।
ये भी पढे : बोकारो हाफ मैराथन का जोश चरम पर, 20 जनवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन, BSL ने बढ़ाया इनाम, बढ़ेगी रौनक
Highlights

