विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, अमरपुर में प्रशासन का सघन वाहन जांच अभियान
बांका : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए अमरपुर थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों और स्थानीय पुलिस की टीम ने अमरपुर बस स्टैंड, गोला चौक और हटिया चौक सहित कई जगहों पर वाहनों की गहन जांच की दोपहिया, तीन पहिया, चारपहिया और भारी वाहनों को रोककर उनके कागजातों की बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान अवैध हथियार, शराब और नगदी के परिवहन पर विशेष नजर रखी गई।
वाहन चालकों में मचा हड़कंप
थानाध्यक्ष ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज या हेलमेट नहीं थे, उनका चालान काटा गया। इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रशासन ने साफ कहा है कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
ये भी पढ़े : तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- ई गजब आदमी है भाई!!!
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































