सदर अस्पताल में चलती है स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी, हर रोज नहीं लगता है टीका

बोकारो : बोकारो के सदर अस्पताल में अस्पताल कर्मियों की मनमानी इस कदर है कि जीवन रक्षक टीके हर दिन नहीं लगाई जाती है. इसके लिए तिथि निर्धारित की गई हैं. बता दें कि बीसीजी समेत कई टीके बच्चों को यहां दी जाती है. इसके लिए सरकार ने आवश्यक निर्देश दिया है, लेकिन यहां सोमवार को ही टीके दिये जाते हैं. लिहाजा कई लोग सुदूरवर्ती इलाकों से अस्पताल अपने बच्चों को लेकर आते हैं जो बैरंग लौट जाते हैं.

सिविल सर्जन ने बताई ये मजबूरी

सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र सिंह कहते हैं कि सरकार प्रतिदिन टीके लगाने का निर्देश दिया है, लेकिन हमारी मजबूरी ये है कि एक टीका के भायल में 10 बच्चों को दिया जाता है यदि 10 बच्चे नहीं आते हैं तो टीका खराब हो जाता है. इसलिए विशेष टीके के लिए हमने तिथि मुकर्रर कर रखी है.

स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने सुविधानुसार निर्धारित की है तिथि

टीका के लिए एक कागज के टुकड़े पर लिखकर विभाग ने सूचना चिपका दिया है, लेकिन इसकी जानकारी सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को नहीं है. जिससे वे हर रोज परेशान होते हैं. जब न्यूज 22 स्कोप ने जांच शुरू की तो पता चला कि स्वास्थ्य कर्मियों ने यह तिथि अपने मन से निर्धारित कर रखी है. जब सीएस से पूछा गया कि क्या आपने इसके लिए जागरूक अभियान या लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए अभियान चलाया है तो उन्होंने कहा कि अखबार में इसकी सूचना दी जाएगी. ऐसी स्थिति में विभाग की लापरवाही से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

रिपोर्ट : चुमन कुमार

स्वास्थ्यकर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज की हुई शुरुआत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − two =