जीतन राम मांझी के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मण विरोधी बयान ने राज्य की सियासत गरमा दी है. पूरे राज्य में कई जगहों पर मांझी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला फूंकने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं बुधवार को कुछ ब्राह्मण संगठनों ने मांझी के पटना स्थित आवास पर प्रदर्शन और पूजा पाठ करने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए बिहार पुलिस ने मांझी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

मांझी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. आवास के आगे अतिरिक्त 17 डंडा पार्टी की टीम तैनात की गई है. घर के आगे का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आसपास बैरिकेडिंग की गई है. स्थानीय थाने के बड़े अधिकारी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि पिछले दिनों हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के ब्राह्मणों को दिए गए विवादित बयान को लेकर ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है और कई जगहों पर उनका पुतला फूंक कर ब्राह्मण समाज विरोध जता रहे है. साथ ही विवादित बयान दिए जाने को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के विरुद्ध औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को कोर्ट में परिवाद भी दायर किया गया है.

रिपोर्ट : शक्ति

Next

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + fourteen =