सज गया रण : कांग्रेस के 10 न्याय वाले वादे बनाम मोदी की 24 गारंटियां

सज गया रण

नई दिल्ली : सज गया रण – हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को उस समय दो मुख्य खेमों के बीच चुनावी रण सज गया जब देश में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाए जाने के साथ ही पंजाब बैसाखी और पश्चिम बंगाल में पोयला बैसाख मनाया जा रहा है तो झारखंड में सरहुल उत्सव की खुमारी अब भी बरकरार है।

मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ ताल ठोंकने वाले इंडी गठबंधन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस ने हफ्ते भर पहले ही इस सियासी रण के लिए अपने तरकश से 10 न्याय के वादों का तीर चला दिया था तो अब रविवार को राजग की अगुवाई कर रही भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत वाले संकल्प से जुड़े 24 गारंटियों का अमोघ अस्त्र चल दिया है। देश की दो मुख्य पार्टियां होने के नाते दोनों के घोषणापत्र की तुलना लाजिमी है।

इन्हीं पर दोनों खेमों में से कौन एक-दूसरे से आगे निकलता है, यह आने वाले 4 जून को सामने आएगा। बीते दिनों कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कांग्रेस 10 न्याय और 25 गारंटियां देने की बात कही थी। उसमें युवा न्याय, हिस्सेदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, संवैधानिक न्याय, आर्थिक न्याय, राज्य न्याय, रक्षा न्याय व पर्यावरण न्याय शामिल हैं। दूसरी ओर अब भाजपा के घोषणापत्र में 24 गारंटियां दी गई है।

इसमें गरीब परिवारों की सेवा की गारंटी, मध्यम वर्ग को गारंटी, नारी शक्ति के सशक्तिकरण की गारंटी, युवाओं को अवसर की गारंटी, वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता की गारंटी, किसानों को सम्मान की गारंटी, मतस्य पालकों को गारंटी, श्रमिकों को सम्मान की गारंटी, एमएसएमई व छोटे व्यपारियों के सशक्तिकरण की गारंटी, सबका साथ – सबका विकास की गारंटी, विश्वबंधु भारत की गारंटी, सुरक्षित भारत की गारंटी, समृद्ध भारत की गारंटी, देश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने की गारंटी, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर व ईज ऑफ लिविंग की गारंटी,

विरासत भी व विकास की भी गारंटी, सुशासन की गारंटी, स्वस्थ भारत की गारंटी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी, खेल के विकास की गारंटी, तकनीक और नवाचार की गारंटी एवं आखिर में पर्यावरण अनुकूल भारत की गारंटी दी गई है।

सज गया रण : एक देश-एक चुनाव और समान नागरिक संहिता पर भाजपा का दांव

भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि एक देश- एक चुनाव के वादे के साथ आगे बढ़ेंगे। साथ ही समान नागरिक संहिता लागू करने की संभावनाएं तलाशने की भी बात भाजपा ने मजबूती से कही है। साथ ही घोषित किया है कि हर गरीब को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी। बताया कि अब तक चार करोड़ घर बनाए गए हैं और आने वाले दिनों में तीन करोड़ घर और बनाए जाएंगे। गृहणियों को साधने के लिए सस्ता रसोई गैस मुहैया करने के लिए अब पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर भेजने पर फोकस किया है।

वरिष्ठ नागरिकों को भी भाजपा ने साधा है ताकि चुनाव में कोई वर्ग अछूता ना रहे और 400 पार के लक्ष्य पर काम हो सके। इसी क्रम में 70 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा किया गया है।

सज गया रण : भाजपा अगले साल भगवान बिरसा मुंडा का जनजातीय गौरव वर्ष मनाएगी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बीते शनिवार को ही छत्तीसगढ़ की चुनावी रैली में कांग्रेस को आदिवासियों की हितैषी बताते हुए भाजपा को आदिवासी विरोधी बताया था। उन्होंने भाजपा पर आदिवासियों को वनवासी बनाने की योजना पर काम करने का आरोप लगाया था। उसी का करारा जवाब रविवार को जारी घोषणापत्र में भाजपा ने दिया।

कहा कि साल 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के चलते जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी के साथ भाजपा ने सभी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का भी वादा किया है। साथ ही मछुआरों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। सज गया रण सज गया रण सज गया रण सज गया रण

Share with family and friends: