Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Pakur: तालाब से निकाला 10 वर्षीय बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

Pakur: तालाब में डूबने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर गांव की है। बता दें कि बीते दिन रविवार को कलिकापुर निवासी दिलीप दास के 10 वर्षीय पुत्र खेलने के लिए घर से निकला था। काफी समय बीत जाने के बाद जब बच्चा घर नहीं आया तब परिजनों ने खोजबिन शुरू की।

Pakur: तालाब में मिला बच्चे का शव

बताया जा रहा है कि बच्चा के कपड़ा और चप्पल तालाब किनारे मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चा को तलाब में खोजना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों और नगर थाना प्रभारी ने कालिकापुर स्थिति शिव मंदिर तलाब से बच्चा का शव को बाहर निकाला गया।

Pakur: मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बच्चा की मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...