Sunday, July 27, 2025

Related Posts

कब्रिस्तान के समीप पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

गयाजी : बिहार के गयाजी में कब्रिस्तान के समीप एक पेड़ से लटका युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। यह पूरा मामला गयाजी विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघड़ीटाड़ मोहल्ले के समीप स्थित कब्रिस्तान की घटना है। मृतक की पहचान उक्त मोहल्ले के रहने वाले 25 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। विष्णुपद थाना की पुलिस सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण नगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या है। इस कारणों को जानने में जुटी हुई है।

कब्रिस्तान के समीप पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर छानबीन कर रही है

मिली जानकारी के मुताबिक, गयाजी विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघड़ीटाड़ मोहल्ले में स्थित कब्रिस्तान के समीप एक पेड़ से युवक का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले परिजनों ने शव को पेड़ से उतारकर अपने साथ घर लेकर चले गए। हांलाकि पुलिस घर से युवक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस मृतक के परिजनों से पुछताछ कर रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

सौरभ कुमार गुजरात में काम करता था – परिजन

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सौरभ कुमार गुजरात में काम करता था। 22 जुलाई को गया जी आया था। घर में परिजनों से मिलने के बाद बाहर घुमने निकला था। लेकिन कुछ देर बाद सौरभ का मोबाइल बंद मिला। उन्होंने बताया कि लगा की किसी कारणवंश मोबाइल बंद हो गया होगा। शनिवार की सुबह जब मोहल्ले के बच्चे कब्रिस्तान के समीप घुमने गए थे। बच्चों को एक पेड़ में युवक को लटका देखा। बच्चों ने हल्ला किया। जब वहां पर गए तो देखा, रस्सी से सौरभ का शव एक पेड़ में लटका है। फिलहाल हत्या या आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

यह भी देखें :

हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर होगी जांच

इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घुघड़ीटांड कब्रिस्तान के समीप एक पेड़ से लटका सौरभ कुमार का शव बरामद किया गया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों से पुछताछ किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या के कारणों का पता चल जाएंगा।

यह भी पढ़े : महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म, एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन पर लगा आरोप…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe