मोतिहारी में अलाव व्यवस्था की खुली पोल, नगर निगम के दावों व जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर

मोतिहारी : मोतिहारी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच नगर निगम और जिला प्रशासन लगातार यह दावा कर रहा है कि आम लोगों को ठंड से राहत देने के लिए शहर के तमाम चिन्हित स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है। लेकिन इन दावों की हकीकत क्या है रात नौ बजे से लेकर 12 बजे तक शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का रियलिटी चेक किया। इस दौरान जो तस्वीर सामने आई। वह नगर निगम के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।

हर साल नगर निगम की ओर से नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाती रही है

टीम ने शहर के उन सात प्रमुख स्थानों को चुना, जहां हर साल नगर निगम की ओर से नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाती रही है। लेकिन इन सात जगहों में से सिर्फ एक स्थान पर ही निगम द्वारा जलता हुआ अलाव देखने को मिला। बाकी सभी जगहों पर लोग या तो खुद जुगाड़ कर आग जलाते नजर आए या फिर ठंड में ठिठुरते हुए किसी तरह रात काटने को मजबूर थे। रियलिटी चेक की शुरुआत कचहरी चौक से की गई। यहां एक वृद्ध महिला गायत्री देवी मिलीं, जो उसी चौक पर सब्जी बेचती हैं और अपना ठेला ही उनका सहारा है।

Motihari Thand 2 22Scope News

नगर निगम की गाड़ी शाम के वक्त आती है और चार-पांच लकड़ियां गिराकर चली जाती है – गायत्री देवी

गायत्री देवी ने बताया कि नगर निगम की गाड़ी शाम के वक्त आती है और चार-पांच लकड़ियां गिराकर चली जाती है जो आधे घंटे में ही खत्म हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में अगर हम खुद से आग की व्यवस्था न करें तो जान पर बन आए। उनके मुताबिक, सर्द हवा इतनी तेज होती है कि बिना अलाव के रहना मुश्किल है। इसके बाद टीम बलुआ चौक पहुंची। यहां टेम्पो चालक, यात्री और राहगीर कूड़ा-कचरा इकट्ठा कर आग जलाते नजर आए।

हर साल निगम की ओर से लकड़ी डाली जाती थी – लोग

लोगों ने बताया कि हर साल निगम की ओर से लकड़ी डाली जाती थी, लेकिन इस साल न तो ढंग से लकड़ी दी जा रही है और न ही कंबल का वितरण हो रहा है। पास के दुकानदार मोहन जी ने बताया कि दो दिन पहले पांच-सात लकड़ियां डाली गई थीं, लेकिन वह भी कब खत्म हो गईं, पता ही नहीं चला। पिछले चार-पांच दिनों से कोई व्यवस्था नजर नहीं आई, इसलिए मजबूरी में खुद लकड़ी खरीदकर या कूड़ा जलाकर आग तापनी पड़ रही है। इसके बाद टीम जिले के सबसे बड़े अस्पताल, सदर अस्पताल पहुंची। अस्पताल गेट पर चाय की दुकान के पास बड़ी संख्या में लोग ठंड से बचने के लिए जमा थे। जब उनसे अलाव व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

Motihari Thand 3 22Scope News

‘नगर निगम केवल कागजों में ही दावे करता है’

उन्होंने कहा कि नगर निगम केवल कागजों में ही दावे करता है। हर साल यहां लकड़ी के बड़े-बड़े बोटे गिराए जाते थे, जिससे मरीजों के परिजन और यात्री रात गुजार लेते थे। इस साल कई दिनों बाद सिर्फ चार-पांच किलो लकड़ी रखी गई, जो आधे घंटे में ही जलकर खत्म हो गई। मरीजों के परिजन अब ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इसके बाद टीम बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पहुंची।

दुकान के पास जो आग जल रही है, वह उनकी खुद की व्यवस्था है – अंडा दुकानदार

स्टेशन के बाहर अंडा दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि दुकान के पास जो आग जल रही है, वह उनकी खुद की व्यवस्था है। नगर निगम की ओर से इस साल कहीं भी अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। यात्रियों और दुकानदारों को अपनी जेब से खर्च कर ठंड से बचने की कोशिश करनी पड़ रही है। टीम इसके बाद जानपुल चौक पहुंची, जहां उमा शंकर प्रसाद अपनी दुकान के सामने कुछ लोगों के साथ आग तापते मिले। उन्होंने बताया कि आज ही नगर निगम की ओर से कुछ लकड़ियां डाली गई थीं, उसी से आग जलाई गई है। लेकिन यह व्यवस्था भी अस्थायी और नाकाफी है। मीना बाजार में पहुंचने पर देखा गया कि आग बुझ चुकी थी। रिक्शा चालक अपनी रिक्शा पर पतली चादर ओढ़े बैठे थे।

Motihari Thand 1 22Scope News

लोगों ने कहा- नगर निगम और न ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कंबल दिया गया है

जब कंबल वितरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब तक न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन की ओर से उन्हें कंबल दिया गया है। न ही ऐसी कोई व्यवस्था है, जिससे पूस की रात आसानी से काटी जा सके। रियलिटी चेक के दौरान नगर थाना की गश्ती गाड़ियां कई जगह नजर आईं। पुलिसकर्मियों ने टीम से देर रात घूमने को लेकर पूछताछ भी की, लेकिन अलाव या कंबल वितरण की व्यवस्था कहीं नजर नहीं आई। आखिरी पड़ाव छतौनी चौक रहा, जहां पटना, दिल्ली समेत कई शहरों से बसें आकर रुकती हैं। यहां भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं थी।

अबतक एक दिन भी नगर निगम की ओर से यहां अलाव नहीं जलाया गया है – यात्री व स्थानीय लोग

यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि अबतक एक दिन भी नगर निगम की ओर से यहां अलाव नहीं जलाया गया है। इस पूरे रियलिटी चेक के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर नगर निगम और जिला प्रशासन जिन व्यवस्थाओं का दावा कर रहे हैं, वे ज़मीन पर कहां हैं? कड़ाके की ठंड में गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, मरीजों के परिजन और यात्री ठंड से जूझ रहे हैं, जबकि जिम्मेदार विभाग केवल कागजी दावे कर अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस खुलासे के बाद व्यवस्था सुधारने के लिए क्या कदम उठाता है।

Motihari Thand 22Scope News

यह भी पढ़े : इन दिनों कड़ाके की ठंड व भीषण शीतलहर की चपेट में सिल्क सिटी भागलपुर

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img