भागलपुर/नाथनगर : मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र बाजार के पास दिनदहाड़े बगैर नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने एक पिकअप चालक को छिनतई का विरोध करने पर गोली मार दी. गोली घायल के चेहरे के दाहिने तरफ ठुड्ढी में फंस गई.
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल के भाई अनिल कुमार ने बताया कि घायल अभिमन्यु कुमार पिकअप से सामान खाली कर अपने घर दरियापुर जा रहा था उसी दौरान भतोड़िया के राजेंद्र बहियार के पास बगैर नंबर के मोटरसाइकिल से आये बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर हथियार के बल पर मोबाइल सहित नगदी करीब 40,000 रुपये छीन लिए.
वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में भय का माहौल है. सूचना पर भागलपुर के एएसपी शुभम आर्य और मधुसुदनपुर पुलिस ने पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.