पटना में बढ़ा सेक्स रैकेट का जाल, अपार्टमेंट में चल रहा धंधा
पटना : राजधानी पटना में सेक्स रैकेट का जाल बढ़ता ही जा रहा है. होटल, स्पा सेंटर और पॉर्लर के बाद अब अपार्टमेंट में भी यह धंधा चल रहा है. पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है.
दरअसल, शनिवार की देर शाम पटना पुलिस की एक टीम नेhttps://22scope.com/bihar/patna/ac-chaircar-coach-in-patna-bhabua-road-intercity-express/ एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जगदेव पथ के पास एक अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अपार्टमेंट से तीन युवतियां और चार युवकों को एक साथ पकड़ा है. साथ ही कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.
जांच में जुटी पुलिस
छापेमारी के बाद सभी युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस एयरपोर्ट थाना पहुंची. उसके बाद एयरपोर्ट थाना पर पटना के एसएसपी, सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की. पटना के एसएसपी ने बताया कि एक बड़े सेक्स रैकेट की बात सामने आई है. सभी धंधेबाजों को पकड़कर पूछताछ की जा रही
रिपोर्ट : शक्ति