व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, टाउन थाने से 150 मीटर दूरी पर अपराधियों ने पीठ में मारी गोली

अपराधियों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के शहर में देर रात को बेख़ौफ़ अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड में घटी है. बताया जाता है कि परचून व्यवसायी गोविंद कुमार (35) अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उनके घर के बाहर पीछे से गोली मार दी. गोली लगने के बाद वे स्कूटी के साथ नीचे बेहोश होकर गिर पड़े.

वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच बाइक सवार दो अपराधी वहां से भाग निकले. घायल हालत में व्यंवसायी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. घटना टाउन थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर घटी.

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना के DSP रामनरेश पासवान मौके पर पहुंचे. घटनास्थाल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद SSP जयंतकांत भी घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के कई लोगों और परिजन से घटना के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है. हालांकि परिजन अभी कुछ विशेष जानकारी नहीं दे रहे हैं. मृतक पुरानी बाजार में जर्दा की दुकान चलाते थे. हर दिन देर शाम को दुकान बंद कर घर आते थे. पुलिस आशंका जता रही है कि अपराधियों को व्यवसायी के घर आने का समय पहले से पता था. SSP जयंतकांत ने बताया कि व्यवसायी के सम्बंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस आसपास में लगे CCTV कैमरों को भी खंगाल रही है.

रिपोर्ट : विशाल

अपराधियों ने उपायुक्त छवि रंजन के नाम पर बना डाला फेक व्हाट्सएप आईडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.