रांचीः सातवीं से दसवीं तक के जेपीएससी पीटी रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने आज फिर से जेपीएससी कार्यालय का घेराव किया. लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी और अभ्यर्थियों को कार्यालय से जबरन हटा दिया गया.
इसके बाद तमाम अभ्यर्थी फिर से मोरहाबादी में धरने पर बैठे गए. अभ्यर्थियों का कहना है जब तक इनकी मांगी मानी नहीं जाती, तब तक वे यहीं बैठे रहेंगे.
बता दें कि स्थापना काल से ही जेपीएससी विवादों में रहा है. एक भी परीक्षा फल का प्रकाशन बगैर विवादों के नहीं रहा. इस बार फिर से सातवीं पीटी परीक्षा परिणाम के प्रकाशन के बाद सफल और असफल अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं और अपनी-अपनी बात राज्य सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. आज जेपीएससी के अभ्यर्थियों की रणनीति जेपीएससी कार्यालय के घेराव की थी. लेकिन प्रशासन की ओर से इन्हे जबरन हटा दिया.