Saturday, August 2, 2025

Related Posts

सदन में गूंजा इंजीनियर की मौत का मामला, सीपी सिंह बोले- परिजनों को मिले 5 करोड़

रांची : सदन में गूंजा इंजीनियर- झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान हुई इंजीनियर की मौत का मामला गूंजा. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने इंजीनियर की मौत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि परिजनों को पांच करोड़ रुपये ठेकेदार से सरकार दिलवाए, और घायलों का रिम्स में समुचित उपचार करवाये. वहीं सर्विस लेन बनवाने की मांग की.

सदन में गूंजा इंजीनियर: क्रेन पलटने से इंजीनियर की हो गयी थी मौत

बता दें कि 21 दिसंबर बुधवार को कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण काय्र के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में क्रेन पलटने से इंजीनियर की मौत हो गयी. मृतक इंजीनियर चूड़ामणि कुमार बरियातू रांची के रहने वाले थे. मौत का कारण क्रेन पलटने का बताया जा रहा है. यह घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लंबोदर महतो ने सहारा इंडिया का उठाया मामला

आजसू विधायक लंबोदर महतो ने सहारा इंडिया में जमाकर्ता के पैसा वापस दिलाने और चास में वन विभाग के अरबों के रिजर्व जमीन को सहारा इंडिया को दिए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि इस मामले पर विधानसभा का एक विशेष समिति बनाई जाए, जिसमें सुब्रतो राय को भी बुलाया जाय.

सदन में गूंजा इंजीनियर: इस मामले पर क्या बोले मंत्री

विधायक के सवाल पर मंत्री बादल पत्रलेख ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार गंभीर है कि जमाकर्ताओं के पैसे जल्द मिले. हम सीधे इसमें एक्शन नहीं ले सकते, लेकिन फिर भी राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है.

सदन में गूंजा इंजीनियर की मौत का मामला, सीपी सिंह बोले- परिजनों को मिले 5 करोड़

तेंदुए को आदमखोर करे घोषित- सरयू राय

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदुए के द्वारा तीन बच्चों को खाये जाने का मामला उठाया. उन्हों कहा कि वन विभाग उस तेंदुए को आदमखोर घोषित करे, नहीं तो 25 दिसम्बर क्रिसमस को बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि उस दिन बड़ी संख्या में लोग रात में निकलते हैं. जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

रिपोर्ट: मदन सिंह

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe