झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक

पाकुड़ः झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार पाकुड़ परिसदन पहुंचे. जहां उन्होंने उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल सहित जिले के अन्य अधिकारियों के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 2024 में लोकसभा का जेनरल इलेक्शन होना है. इसी के संबंध में समीक्षा बैठक की गई.

मिसिंग वोटर की हुई समीक्षा

मिसिंग वोटर कितना है, इसकी भी समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि पाकुड़ में अभी भी कई वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में छुटा हुआ है. जिसको लेकर संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा की एरिया में कैंप कर वोटर लिस्ट के बनने की समीक्षा करें और छुटे हुए लोगों का नाम दर्ज करें. साथ ही उन्होंने कहा की 18 वर्ष पूरा करने वाले सभी लोगों का नाम दर्ज करने के लिए घर-घर जाकर वोटर लिस्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया गया.

बूथ केंद्रों का किया निरीक्षण 

बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कई बुथ केंद्रों का भी निरीक्षण किया साथ ही साथ वोटरों के घर जाकर भी वोटर लिस्ट चेक किया. मतदाताओं एवं बीएलओ से बात की और वोटर लिस्ट की समीक्षा की. चुनाव आयोग के प्रचार प्रसार सामग्रियों को प्रदर्शित कर मतदाता सूची को स्वस्थ एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए तत्परता से काम करने की नसीहत दी.
उन्होंने अभियान की सफलता के लिए बीएलओ को घर घर जा कर मतदाताओं से नया मतदाताओं का प्रपत्र 6 भरवा कर नए मतदाताओं को जोड़ने, त्रुटि निराकरण की प्रक्रिया करने सहित लोगों को जागरूक करने और माॅनिटरींग करने का निर्देश दिया.

Share with family and friends: