रांची: पद्मश्री प्रो. डॉ कामेश्वर प्रसाद ने रिम्स निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने मई के बाद पद पर बने रहने में असमर्थता जाहिर करते हुए लगभग 13 दिन पहले अपना इस्तीफा स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता को सौंपा था।
स्वास्थ्य मंत्री ने उसे मुख्यमंत्री को भेजा गया था जिसे शनिवार को स्वीकृत कर लिया गया। तीन साल पहले झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2020 को उन्होंने निदेशक के पद पर योगदान दिया था।
तीन साल के लिए उनका कार्यकाल नवंबर तक था। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने निदेशक पद के लिए उनका । डा कामेश्वर ने चार वरीय डॉक्टरों के नाम सुझाए चयन किया था। डॉ विद्यापति हो सकते हैं प्रभारी निदेशकः रिम्स में मेडिसिन के एचओडी प्रो. डॉ विद्यापति को प्रभारी निदेशक बनाया जा सकता है। डॉ. प्रसाद ने प्रभारी निदेशक के लिए रिम्स के चार वरीय चिकित्सकों के नाम भी सुझाये हैं। इनमें डॉ अनिल कुमार, डॉ विद्यापति, डॉ राजीव कुमार गुप्ता एवं डॉ सीबी शर्मा के नाम शामिल हैं।