भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान पटना से भागलपुर पहुंचने के क्रम में भागलपुर जिला में प्रस्तावित हवाई अड्डा (सुल्तानगंज तथा गोराडीह) के स्थलों का हवाई सर्वेक्षण किया एवं अधिकारियों को आवयश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर परिसर में मुख्यमंत्री ने 72.32 करोड़ रुपये की लागत से कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर के भवन का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। अधिकारियों ने कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के निर्मित होनेवाले भवन से संबंधित साइट मैप एवं भवन प्रारूप के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका अभिनंदन किया। जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि निर्णय समर्थन प्रणाली के प्रयोगशाला, बिहार बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर संग्रहालय एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के परीक्षण एवं प्रमाणन प्रयोगशाला का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। पंचायत स्तरीय मौसम आधारित कृषि सलाह के पोर्टल का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्तरीय मौसम आधारित कृषि सलाह का पोर्टल शुरू होने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। पंचायत स्तर पर मौसम की स्थिति की जानकारी किसानों तक पहुंचेगी। जिसके आधार पर वे कृषि संबंधित निर्णय ले सकेंगे। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा कृषि संबंधित उन्नत तकनीक, उन्नत बीज एवं कृषि संबंधित नए प्रयोगों पर आधारित लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने बिहार का धरोहर-मिथिला मखाना पर विशेष आवरण विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सबौर प्रखंड के बरारी पंचायत स्थित बहादुरपुर मध्य विद्यालय के पोखर का कराए गए जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से इसपोखर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण का काम कराया गया है। इसके किनारे सीढ़ी घाट बन गया है, इससे लोगों को सहूलियत मिल रही है। इस दौरान ज्ञानदीप जीविका महिला ग्राम संगठन को पोखर के रखरखाव एवं प्रबंधन हेतु उत्सव जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह को अगले पांच वर्षों के लिए निःशुल्क आवंटन से संबंधित आवंटन पत्र मुख्यमंत्री ख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को प्रदान किया। विद्यालय परिसर में बने खेल मैदान का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से भागलपुर जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उच्च विद्यालय बहादुरपुर के प्रांगण में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।
अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने 9236 जीविका स्वयं सहायता समूह को 271 करोड़ रुपए का विभिन्न बैंकों से प्रदत्त ऋण का सांकेतिक चेक, 5034 जीविका स्वयं सहायता समूह को जीविका की ओर से सामुदायिक निवेश निधि के तहत प्रदत 31 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित 1165 परिवारों को प्रदत्त जीविकोपार्जन निवेश निधि के तहत 10 करोड़ 47 लाख 30 हजार रुपए का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित 36 परिवारों को गाय का हस्तांतरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की चाबी, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना अंतर्गत स्वीकृत्यादेश, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना अंतर्गत स्वीकृत्यादेश, एफएमएएम योजना अंतर्गत 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के तहत आठ लाख रुपए का सांकेतिक चेक, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, मृत्यु लाभ तथा दाह-संस्कार हेतु आर्थिक सहायता अंतर्गत दो लाख पांच हजार रुपए का सांकेतिक चेक, बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत 105 लाभुकों को द्वितीय किस्त की वितरित राशि के तहत एक करोड़ पांच लाख रुपए का सांकेतिक चेक औऱ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लाभुकों को प्रदान किया।
यह भी देखें :
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। वर्ष 2005 में जब हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला, उस समय स्वयं सहायता समूहों की संख्या नाम मात्रा थी। हमलोगों ने स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके लिए वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह के विस्तार का काम शुरू किया गया। हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका किया और इनसे जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी नाम दिया। उस समय की केंद्र सरकार ने हमलोगों के इस काम से प्रेरित होकर पूरे देश में इसका नाम आजीविका किया। जीविका समूह से जुड़कर महिलाओं की स्थिति में काफी परिवर्तन आ रहा है। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है। हमलोगों ने शहरी इलाकों में भी जीविका समूह का गठन का काम शुरू करा दिया है, जिनसे बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ रही हैं। आप सभी की जो भी जरूरतें होंगी उसे सरकार पूरा करेगी। हम चाहते हैं कि बिहार के विकास के साथ-साथ महिलाओं का अधिक से अधिक उत्थान हो।
मुख्यमंत्री ने सबौर प्रखंड के बरारी पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवन की नींव रखकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जून 2025 तक पूरे बिहार में बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री ने सामुदायिक लाइब्रेरी (जीविका दीदी की लाइब्रेरी) सबौर की चाबी जीविका दीदियों को प्रदान किया। इस दौरान ने जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर नगर निगम अंतर्गत प्रस्तावित आरओबी (बौंसी रेलवे लाईन पुल संख्या-2) निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को साइट मैप के माध्यम से प्रस्तावित आओबी निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, इसमें भागलपुर जिला अंतर्गत भागलपुर-गौराडीह मार्ग पर 122 करोड़ रुपए की लागत से भागलपुर-बौंसी रेलवे लाइन, पुल संख्या-2 पर पहुंच पथ सहित आरओबी का निर्माण कार्य किया जाना है। स्थल निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आरओबी के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र शुरू कराकर इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। इसके बन जाने से वाहनों का परिचालन सुचारू हो जाएगा तथा समय की भी बचत होगी।
मुख्यमंत्री ने सैंडिस कंपाउंड के निकट स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत भागलपुर शहर में 234.71 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का फीता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर एलईडी स्क्रीन पर भागलपुर शहर के विभिन्न इलाकों की प्रदर्शित हो रही यातायात की स्थिति एवं अन्य गतिविधियों से अवगत हुए। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परिसर से स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत भागलपुर शहर में 46.44 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित टाउन हॉल, 37.89 करोड़ रुपए की लागत से भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत 520 आसन्न वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य तथा 10 करोड़ रुपए की लागत से भागलपुर जिला में एक यूनिट ए टाइप विस्तृत इमरजेंसी रिस्पांस की फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक ललित नारायण मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, विधायक कुमार शैलेंद्र, विधायक ललन कुमार, विधान पार्षद विजय कुमार सिंह, विधान पार्षद एनके यादव, भागलपुर नगर निगम की महापौर वसुंधरा लाल, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जिला परिषद् अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार, भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विवेक कुमार, भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
घोषणाएं
1. भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौंसी रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कराया जाएगा।
2. भागलपुर में नए अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा।
3. नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा। इससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सुविधा होगी तथा स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।
4. भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जाएगी।
5. नाथनगर प्रखंड में चम्पा नदी के अप-स्ट्रीम में गोड़ियारी नदी पर चेक-डैम का निर्माण कराया जाएगा।
6. सुल्तानगंज में जहाज घाट के निकट रेलवे की 17 एकड़ भूमि को केंद्र सरकार से लेने का अनुरोध किया जाएगा जिसे बाद में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
7. गोराडीह प्रखंड में उपलब्ध सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
8. भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इससे औद्योगिक विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
9. भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
10. भागलपुर जिले के सात प्रखंडों क्रमशः पीरपैंती, विहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया एवं सन्हौला में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा चार प्रखंडों क्रमशः गौराडीह, नाथनगर, नारायणपुर एवं इस्माईलपुर में सभी कार्यालय भवनों के साथ-साथ आवसीय परिसर का भी निर्माण कराया जाएगा।
यह भी पढ़े : सीएम नीतीश ने Budget को कहा ‘स्वागत योग्य’, कहा…