मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया आसामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
Patna– राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है.
Highlights
मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर हाल में विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ ही किसी भी कीमत पर अपराध नियंत्रण को लेकर लापरवाही बर्दास्त नहीं किए जाने की चेतावनी भी दी.
मुख्यमंत्री का विशेष जोर पूरी दक्षता के साथ अनुसंधान पूरा कर अपराधियों को सजा दिलवाने की थी. मुख्यमंत्री ने इसके लिए सतत अनुश्रवण करने का भी दिशा निर्देश दिया और साथ ही जिला, अनुमंडल और थाना वाइज अपराध का विश्लेषण कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.
होली में हुड़दंग – होली को देखते हुए विशेष सतकर्ता बरतने का निर्देश
होली और आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुये विशेष सतर्कता बरतने, असामाजित तत्वों पर कड़ी नजर रखने और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस०के० सिंघल, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन सह गृह चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित रहें.
रिपोर्ट- प्रणय राज
इसे भी पढ़ें-