मोकामा : मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में बिहार सरकार की सराहनीय पहल ने शिक्षा का अलख जगा दिया है। इस गांव में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस-2 के नए आलीशान भवन में एक साथ बालक और बालिका सुनहरे भविष्य की गाथा गढ़ रहे हैं। मोकामा पूर्वी जिला पार्षद कुमार नवनीत हिमांशु उर्फ मोहित पासवान के लिखित अनुरोध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों को शिक्षा का शानदार गिफ्ट दिया है। सरकार की इस कवायद से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल कायम हो गया है। विद्यालय में अब नियमित रूप से भविष्य की रुप रेखा रची जा रही है। स्कूल की बालिकाओं ने जिला पार्षद और सीएम को बधाई देते हुए कतिपय सुविधाएं बहाल करने की गुहार भी लगाई है।
यह भी पढ़े : इन पुलिसकर्मियों को किया जाएगा रिटायर, नपेंगे सिपाही से लेकर DSP तक
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट