हटिया मोड़ स्थित दैनिक हाट की स्थिति हुई बदतर, सड़क पर जलजमाव और गंदगी से लोग परेशान

निरसाः एक ओर जहां गांधी जयंती के अवसर पर चारों तरफ स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया गया. जन प्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क और चौक चौराहों पर सफाई अभियान चलाया. वहीं दूसरी ओर निरसा प्रखंड अंतर्गत निरसा हटिया मोड़ समीप लगने वाली दैनिक हाट की स्थिति बद से बदतर है.

आसपास और चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है. सडकों और आने जाने वाले रास्ते पर बदबूदार गंदा पानी बहता है. लोगों का कहना है कि यहां नाली बनी ही नहीं और पैसों का बंदरबाट हो गया. जिस कारण दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. लेकिन देखने वाला कोई नहीं है. यहां तक की यही सड़क स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जाने का एक मात्र साधन है.

सड़क निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर से महज कुछ ही दूर पर अवस्थित है. इस विषय पर जब निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी. वहीं दूसरी ओर दुकानदारों और स्थानीयों ने इसके लिए अधिकारीयों एवं जन प्रतिनिधियों की उदासीनता बताया. जानकारी देते हुए निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि उपायुक्त को लिखित शिकायत करूंगी और जो भी इसमें दोषी है. उनपर कार्यवाही की मांग करूंगी.

रिपोर्टः संदीप कुमार शर्मा

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img