झाझा में निजी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा स्वास्थ्य और संस्कृति का संगम। फिल्म जगत की हस्तियों और योगाचार्यों के साथ छात्रों-शिक्षकों ने किया सामूहिक योग
जमुई: जमुई के झाझा में स्थित एक निजी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर फिल्म जगत के कई हस्ती और योगाचार्यों के साथ स्कूल के छात्र और शिक्षकों ने योग किया। फिल्म अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल, प्लेबैक सिंगर मुकेश अजनबी, स्कूल के निदेशक डॉ सुरेंद्र निराला, गिटारिस्ट आकाश, और पतंजलि योग प्रचारक नरेंद्र कुमार जैसे विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन की शुरुआत गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की गूंज के साथ हुई, जिससे वातावरण पूर्णतः सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।
छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने एक साथ मिलकर विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया। मुख्य अतिथि ऋषिका सिंह चंदेल ने कहा कि योग केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। जैसे शिक्षा जीवन का आधार है, वैसे ही योग जीवन की ऊर्जा है। बच्चों को योग से जोड़ना हमारा नैतिक दायित्व है। निदेशक डॉ सुरेंद्र निराला ने कहा कि स्कूल में योग शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। योग बच्चों में अनुशासन, ध्यान और मानसिक विकास का मूल आधार है। यह उन्हें न केवल स्वस्थ बनाता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शक्ति भी देता है।
यह भी पढ़ें – लाइसेंस लोकल सिगरेट निर्माण का, बना कर बेच रहे थे महंगे सिगरेट, पुलिस पहुंची तो….
छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की आत्मा है। यह तन, मन और आत्मा का मेल है, इसे अपनाकर ही हम समग्र विकास कर सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए योगाचार्य नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे प्रतिदिन प्राणायाम, ताड़ासन, पद्मासन, अनुलोम-विलोम करें ताकि पढ़ाई में मन लगे और शरीर भी स्वस्थ रहे।
इस आयोजन के संचालक प्रधानाचार्य सन्नी कुमार और उनके सभी शिक्षकों का समर्पण भाव दिखा। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभिनेत्री ऋषिका चंदेल के साथ सेल्फ़ी लेने की होड़ सी मच गई। पूरे आयोजन में उत्साह, ऊर्जा और संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिली।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जाति गणना और आरक्षण पर नीतीश की सोच शुरू से साफ रही है: शाहनवाज
जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट