अपराधी ने एक तीर से लगाए कई निशाने, पुलिस के हत्थे चढ़े दो अपराधी

मधेपुरा/बिहारः मधेपुरा में बड़े ही अलग-अलग अंदाज में हत्या हो रही है। कुछ लोग तो जमीन विवाद में अपने ही पिता कि हत्या करवा कर दुश्मनी का बदला लेते हैं। मधेपुरा के कई लोग तो अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के चक्कर में किसी की हत्या करवा कर ‌दुसरे को फंसा देते हैं।

ऐसा ही मामला लगभग एक माह पूर्व मधेपुरा सदर अनुमंडल के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर में किन्नर राधा देवी की हत्या हुई थी। जिसका मधेपुरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कुमारखंड थाना क्षेत्र के गढ़िया वार्ड एक निवासी विजय साह का बेटा चंदन कुमार साह और शंकरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी चानो शाह का बेटा नारायण साह शामिल है।

आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस और गांजा बरामद

गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस और गांजा भी बरामद किया है। इस संबंध में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने अपने कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 5 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर में एक शादीशुदा किन्नर राधा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अनुसंधान के क्रम में 1 दिसंबर की रात कई कांडों में वांछित अभियुक्त कुमारखंड थाना क्षेत्र के गढ़िया वार्ड एक निवासी विजय शाह का बेटा चंदन कुमार साह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान चंदन साह ने बताया कि किन्नर राधा देवी की हत्या उसने और उसके सहयोगी मो. अजीम उर्फ अजीमा के द्वारा बसंतपुर निवासी नारायण साह के कहने पर की थी।

नारायण साह चंदन का खास मामा है। चौंकाने वाली बात तब सामने आया जब नारायण साह को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करवाने की बात स्वीकार की। एसपी ने बताया कि नारायण साह मृतका राधा देवी के पति चंद्रमोहन साह को हत्या करवा कर उसकी जमीन हड़पना चाहता था।

पति के जगह पर पत्नी को मार दिया गोली

लेकिन रात होने के कारण अपराधी चंद्रमोहन साह को पहचान नहीं पाए और मचान पर बैठी उसकी पत्नी राधा देवी पर ही गोली चला दी। जिससे राधा देवी की मौत हो गई थी। एसपी ने कहा कि चंद्रमोहन साह को बहुत दिनों से अपने गोतिया बमभोली साह से जमीन विवाद चल रहा है।

वहीं बमभोली साह और नारायण साह के बीच भी पुराना विवाद था। कुछ दिन पूर्व बमभोली साह को सरकारी नौकरी हुआ है। नारायण साह ने बमभोली साह को केस में फंसाने के लिए चंद्रमोहन साह की हत्या की सुपारी अपने भांजा चंदन साह को दी थी। इस संदर्भ में दोनों मामा-भांजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share with family and friends: