बेरमोः- चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कथारा निवासी मुकेश कुमार बेगूसराय में जेई के पद पर कार्यरत था। घटना के दिन मौर्या एक्सप्रेस से चन्द्रपुरा जंक्शन पर उतर कर अपना गांव कथरा जाने के लिए टेम्पो लिया था।
Highlights
लेकिन टेम्पो चालक मृतक को घर नहीं पहुंचा कर अस्पताल में छोड़ कर भागने लगा। वक्त रहते अस्पताल में तैनात सीआईएसएफ जवान ने टेम्पू का नम्बर नोट कर लिय़ा।
घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन अस्पताल में पहुंते ही हंगामा करने लगे।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल पहंचाने वाले टेम्पो के मालिक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार टेम्पो चालक मृतक को घर छोड़ने जा रहा था, तब भण्डारीदह के पास टेम्पो का एक्सीडेंट हो गया। टेम्पो चालक ने किसी और टेम्पो पर मृतक को सवार कर अस्पताल पहुंचवा दिया। टेम्पो चालक टेम्पो के साथ पूरे परिवार के साथ गायब है। पुलिस टेम्पो चालक की खोज कर रही है। परिजनों के अनुसार युवक का रुपया और लैपटॉप भी गायब है।
दुर्घटना या साजिश
अहम सवाल है कि रास्ते में दुर्धटना हुई या साजिश है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का पीठ पर छिलने का निशान दिखाई पड़ रहा है ।
रिपोर्टः- मनोज कुमार