रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के ग्राम पंचायत बलकुदरा निवासी लाल देव यादव की पत्नी पूजा कुमारी की मौत प्रसव के दौरान हो गई. परिजनों ने पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूजा कुमारी शनिवार से ही प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. ऐसे में उसे उप स्वास्थ्य केंद्र कुशियारा ले जाया गया, जहां उस वक्त कार्यरत एएनएम के द्वारा उनका प्रसव कराने का प्रयास किया गया. दिनभर बीत जाने के बाद रात 10ः00 बजे के करीब उनका प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद 15 मिनट के अंदर ही नवजात शिशु की मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार पूजा कुमारी को प्रसव के बाद लगातार खून बह रहा था. आनन-फानन में एनम के द्वारा महिला को भुरकुंडा स्थित आशा हेल्थ केयर सेंटर ले गये. वहां भी महिला की स्थिति गंभीर थी. उसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस पूरे घटनाक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है. परिजनों ने सीएचसी पतरातू पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पूरे घटनाक्रम में बलकुदरा पंचायत के विभिन्न लोगों के द्वारा कई बातें कही जा रही है. पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर यहां के मुखिया विजय मुंडा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी कार्यशैली संदेह के घेरे में है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट : मुकेश सिंह