भागलपुर : नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के नूरपुर महादलित टोला में एक बच्ची का शव कुएं से मिलने से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बता दें कि शिकन्दर दास की 8 वर्षीय पुत्री घर के पास स्थित कुएं पर पानी लेने गयी थी, कुएं से पानी निकालने के दौरान पैर फिसल गया जिससे वह कुएं में गिर गयी. वहां से गुजर रहे एक बच्चे की जब नजर पड़ी तो बाल्टी को खींच कर बच्ची को बाहर निकाला, तबतक काफी देर हो गयी थी और बच्ची की मौत हो गयी थी. मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि वो मजदूरी कर घर का भरण पोषण करते थे, वो मजदूरी करने के लिए भागलपुर गए थे.
रिपोर्ट : नंदन झा
ठंड का कहर जारी….पंजाब से राजस्थान तक घना कोहरा, दिल्ली में 50 मीटर तक पहुंची विजिबिलिटी