पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां ठंड के दस्तक देते ही पटना पुलिस पूरी तरीके से तैयार है। पटना सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी शेखावत ने बताया कि रात में पुलिस के द्वारा गस्ती किया जाता है ताकि कुहासे का फायदा उठाकर किसी घटना को अंजाम न दे पाए। साथ ही साथ ही रात में गली में घूमने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाती है। यदि कोई गली में देर रात घूमते हुए नजर आते हैं तो पुलिस उन्हें रुक कर पूछताछ भी करती है। साथ ही साथ एटीएम जिसमें गार्ड नहीं है उसे एटीएम पर भी पुलिस की पहली नजर रहती है। इसके अलावा थाना अस्तर पर बीट पुलिसिंग भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : दिल्ली के 2 अपराधी को पटना पुलिस ने धर दबोचा
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट