Motihari: इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया जमकर बवाल

मोतिहारी : निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा.

हंगामे के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर फरार हो गए.

मामला छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर की है.

वहीं घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची छतौनी पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

22Scope News

दो बच्चों के विवाद में युवक को लगी थी गंभीर चोट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी में दो बच्चों के बीच मंगलवार को विवाद हुआ था. बच्चों का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के परिजन आपस मे भीड़ गए. इस दौरान जमकर मार पीट हुआ. जिसमें निजामुद्दीन के सर पर गंभीर चोट आई. परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन बरियारपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में घयाल को भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई.

22Scope News

नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मी फरार

निजामुद्दीन के मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर उत्पात मचाया. जिसकी जानकारी मिलने पर छतौनी थानाध्यक्ष दल बल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे, लेकिन नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मी फरार मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. छतौनी थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मृतक के परिजन से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: बृजेश झा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *