तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का फैसला को-ऑर्डिनेशन कमिटी हो- मांझी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के

निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी को रास नहीं आया. उन्होंने ट्वीट

कर लिखा है कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने को लेकर को-ऑर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो.

उसी ट्वीट में मांझी ने लिखा है कि मीडिया के द्वारा मेरे बारे में जो भ्रम फैलाया जा रहा है कि मैं एनडीए में

जा रहा हूं वो बिल्कुल गलत है. मैं नीतीश कुमार के साथ रहूंगा, उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे.

manjhi1 22Scope News

सीएम नीतीश ने कई बार तेजस्वी को आगे बढ़ाने की कर चुके हैं बात

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की ओर से पीएम कैंडिडेट बनने की कवायद जुटे

नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आगे बढ़ा रहे हैं. तेजस्वी यादव सबसे बड़ी पार्टी राजद के नेता हैं.

राजद के सहयोग से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं. हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार कई बार

तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात कर चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा कि आने वाले दिनों में सीएम नीतीश,

तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप सकते हैं. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में इसके संकेत दिए हैं.

उन्होंने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि मैं अपने लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए काम कर रहा हूं,

इन्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं. मुख्यमंत्री नीतीश ने साफ किया है कि उनकी इच्छा

अब राजनीति में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने की है.

मांझी ने पहले भी को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की कर चुके हैं मांग

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मैसेज दे दिया है, वर्तमान में जिस तरह से नीतीश कुमार द्वारा बिना

सहयोगी दलों की सहमति से आगे बढ़ाया जा रहा वो सही नहीं. हालांकि जीतनराम मांझी महागठबंधन

या एनडीए जहां भी रहे, को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग करते रहे. लेकिन आज तक मांझी की मांग

को स्वीकार नहीं किया गया. अब एक बार फिर से जीतनराम मांझी महागठबंधन के पार्ट हैं,

को-ऑर्डिनेशन कमिटी की मांग उठाई है. साथ ही यह भी कहा है कि तेजस्वी यादव को

आगे बढ़ाने का फैसला को-ऑ़र्डिनेशन कमेटी के माध्यम से लिया जाए.

रिपोर्ट: प्रणव राज

व्याकुल आत्मा हैं सुशील मोदी- ललन सिंह

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img